कल पीएम मोदी का बर्थडे है और इसे खास बनाने के लिए दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने 56 इंच की थाली लॉन्च की है और इस थाली को लेकर ईनाम भी रखा है. ये 56 इंच की थाली आपको आजमाने के लिए तैयार है. अगर आप में बाहुबली वाला दम है तो आप इस थाली को 40 मिनट के भीतर फिनिश करके साढ़े आठ लाख रुपये जीत सकते हैं.
On the occasion of PM Modi's birthday, a restaurant in Delhi has launched a 56 inch plate for which it has announced that the one who finishes it will win around Rs 8 lakh.