ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक नई तस्वीर आदमपुर एयरबेस से सामने आई है, जिसमें वे जवानों के बीच दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों की हौसला अफजाई करने के लिए पहुंचे थे. इस ऑपरेशन के जरिए सेना ने आतंक पर करारा प्रहार किया, तथा इस कार्य में आर्मी, एयर फोर्स और नेवी ने मिलकर साथ में काम किया.