रक्षाबंधन का पावन पर्व देश भर में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्यौहार को बड़े उल्लास के साथ मनाया. उन्होंने अपने निवास, सात लोक कल्याण मार्ग पर स्कूली बच्चों से मुलाकात की. छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में राखी बांधी. प्रधानमंत्री ने बच्चों से राखी बंधवाई और उनसे बातचीत भी की. इस दौरान प्रधानमंत्री बहुत खुश दिखाई दिए. राखी से उनकी कलाई भर गई. छात्राओं द्वारा बांधी गई राखी काफी खास थी, जिसे विशेष रूप से प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं.