scorecardresearch

PM Modi ने बांटे 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र, देखें और भी खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने 11वें रोज़गार मेले में देश के 51,000 से ज़्यादा नियुक्ति पत्र बांटे. उन्होंने ये लेटर बटन दबाकर ऑनलाइन सौंपे. इस मौके पर पीएम ने इन नए कर्मचारियों से कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी निभानी है. ये रोजगार मेला देश-भर की 37 जगहों पर आयोजित किया गया. इसके जरिए रक्षा मंत्रालय और डाक विभाग समेत कई महकमों में नियुक्तियां हुईं.

Prime Minister Modi distributed more than 51,000 appointment letters in the country in the 11th employment fair. He submitted these letters online by pressing the button. On this occasion, the PM told these new employees that they have to fulfill a big responsibility.