देश को मिली पहली रैपिड ट्रेन. पीएम मोदी ने यूपी के साहिबाबाद में इसे हरी झंडी दिखाई. पहले चरण में ये ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलाई जाएगी. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफर किया. और क्रू मेंबर्स से भी बातचीत की. फिलहाल रैपिड रेल के पहले चरण में 5 स्टेशन है. इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं. इसका किराया भी बेहद कम रखा गया है.
The country got its first rapid train. PM Modi flagged it off in Sahibabad, UP. In the first phase, this train will run from Sahibabad to Duhai depot.