scorecardresearch

विश्वनाथ धाम के सुरक्षाकर्मियों और पुजारियों को पीएम का गिफ्ट, दिया जूट के जूतों का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान भोले के भक्त हैं. शायद इसीलिए उन्होंने काशी में विश्वनाथ धाम का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. प्रधानमंत्री की इस कोशिश की सराहना करते हुए बाबा के भक्त भी नहीं थकते.बाबा विश्वनाथ के इस भक्त को अपने भगवान की ही चिंता नहीं. उनके सेवकों की भी चिंता है. इसीलिए तो उन्होंने पूरे मंदिर परिसर का व्यवस्था संभालनेवालों सुरक्षाकर्मियों और पूजारियों के लिए जूट के जूते भेजे हैं, ताकि उनको ठंड में परेशानी ना हो. देखें ये खास रिपोर्ट.

PM Modi has sent jute shoes for the security personnel and priests, who manage the Baba Vishwanath temple complex. Watch the video to know more.