बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देश घाना पहुंचे. अकारा एय़रपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. करीब 8500 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली से घाना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला घाना दौरा था. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. तीन दशकों में पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री का घाना दौरा हुआ. वहाँ बसे भारतीयों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खुशी का माहौल था. एक भारतीय ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री मोदी घाना आएंगे और उनका आना उनके लिए बहुत खुशी की बात है.