स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बारहवीं बार ध्वजारोहण किया और देश को संबोधित किया. इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस विशेष है क्योंकि हाल ही में जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब दिया था. प्रधानमंत्री ने लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों को सैल्यूट किया. ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. लाल किले पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.