scorecardresearch

PM ने रखी अपने 'Mann Ki Baat', जल संरक्षण पर दिया जोर.. मन की बात को पूरे हुए 10 साल

मन की बात की 114वीं कड़ी में बोले प्रधानमंत्री मोदी- मन की बात का सफर यादगार. 3 अक्टूबर को पूरे हो जाएंगे 10 साल. मन की बात में पीएम मोदी ने की जल संरक्षण और पानी को बर्बाद होने से बचाने की बात, महिलाओं के प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में महिलाओं के सशक्तीकरण की सुनाई कहानी, डिंडोरी और छतरपुर में तालाब और जलाशयों से जीवन में बदलाव का किया जिक्र.