प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को 5000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम ने अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत भगवान कृष्ण और महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर लगातार सशक्त हो रहा है. गणेशोत्सव के लिए मुंबई में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर के अनुसार, सात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 36 पुलिस उपायुक्त, 51 सहायक पुलिस आयुक्त, 2600 पुलिस अधिकारी और करीब 15,000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 11,000 सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. उत्तराखंड के सेब अब दुबई में भी उपलब्ध होंगे. देहरादून से पहली बार यूएई के लिए 1.2 मीट्रिक टन सेब की खेप भेजी गई है.