दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए बनाए गए 184 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने सिंदूर का पौधा लगाया और श्रमिकों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने बताया कि फ्लैट्स के चार टावरों के नाम भारत की चार प्रमुख नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली के नाम पर रखे गए हैं. ये फ्लैट्स दिल्ली के बाबा खड़कसिंह मार्ग पर स्थित हैं और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले रांची, ग्वालियर, जम्मू और दिल्ली में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. रांची में सेना के जवानों ने परमवीर चक्र विजेता लांसनायक अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी. ग्वालियर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. जम्मू में स्कूली छात्राओं और पुलिस ने हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.