scorecardresearch

Global Leader Approval Rating में दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता PM Modi, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता ही दा रहा है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में मोदी नाम का औरा बिखर रहा है. मॉर्निंग कंसल्ट की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता की लिस्ट में पीएम मोदी टॉप पर पहुंच गए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट की रेटिंग में जो बाइडेन, ट्रूडो और जियोर्जिया मलोनी जैसे 22 दिग्गजों को पछाड़ते हुए पीएम पहले पायदान पर पहुंचे हैं. जो ये दर्शाता है कि मोदी सबसे बड़े ग्लोबल लीडर हैं.

The popularity graph of Prime Minister Narendra Modi continues to increase. The aura of Modi's name is disintegrating not only in the country but in the world. In Morning Consult's Global Leader Approval Rating, PM Modi has reached the top in the list of the world's most popular leaders.