scorecardresearch

Water Metro: PM Modi ने किया देश की पहली वॉटर मेट्रो का शुभारंभ, जानिए इसकी खासियत

देश को आज पहली वाटर मेट्रो की सौगात मिल गई. केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली वॉटर मेट्रो का शुभारंभ कर इसे देश को समर्पित किया. वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट, कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है. अभी इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में 8 बोट से शुरुआत की गई है.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated India’s first 'Water Metro' in Kerala’s Kochi. Watch this video to know more.