अब बात करते हैं राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं की. तो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की. उनसे बातचीत की. पीएम मोदी ने यहां नन्हे बच्चों से दुलार करते हुए फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से इन बच्चों को गिफ्ट भी दिया.
Now let's talk about the winners of the National Children's Award. So on Tuesday, Prime Minister Narendra Modi met the award winners of the National Children's Award 2024 in Delhi. Talked to him. PM Modi also got himself photographed here while caressing small children.