प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) इस हफ्ते एक और इतिहास रचने जा रहे हैं. उन पर पश्चिमी देशों समेत दुनियाभर की खास नजरें रहेंगी. हाल में पीएम मोदी रूस (russia) के दौरे पर गए थे, लेकिन अब वो यूक्रेन (ukraine) जा रहे हैं. यूक्रेन और रूस (russia ukraine conflict) में जारी जंग के बीच ये दौरा काफी मायने रखता है. वैसे पीएम मोदी यूक्रेन से पहले पोलैंड (poland) के दौरे पर रहेंगे.