प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात दौरे पर कहा कि महज 22 मिनट में नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए, जिसके लिए सबूत भी हैं। विपक्ष बीजेपी और प्रधानमंत्री पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहा है और सीजफायर पर सवाल उठा रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) ने इस पूरे मिशन को सरकार का फेल्यूर बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है, संजय राउत ने कहा, "अमित शाह जी ने अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।"