scorecardresearch

PM Modi Northeast Tour: प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि, गुवाहाटी में मनमोहक नजारा

प्रधानमंत्री मोदी नॉर्थ ईस्ट के दौरे पर हैं. असम के गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की स्मृति सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर पीएम ने महान गायक, संगीतकार और सांस्कृतिक आइकन को श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह में संगीत से सभी महफिल ने अनोखा समा बांध दिया. उपस्थित लोगों ने इस बेहद आकर्षक पल को अपने कैमरे में कैद किया. बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी और सभी के मोबाइल फोन की जलती फ्लैशलाइट ने गुवाहाटी में एक मनमोहक नजारा प्रस्तुत किया. यह समारोह डॉ. भूपेन हजारिका के संगीत, कला और संस्कृति के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग शामिल हुए, जिन्होंने भूपेन हजारिका के प्रति अपना आदर व्यक्त किया.