प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महाकुंभ की सफलता पर देश का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इसे भागीरथी प्रयास से जोड़ा और कहा कि दुनिया ने इसके माध्यम से भारत के विराट स्वरूप को देखा. पीएम ने बताया कि अनुमान से अधिक 6.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में हिस्सा लिया. उन्होंने इस आयोजन को सबका प्रयास का साक्षात स्वरूप बताया और कहा कि यह जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित था.