scorecardresearch

PM Modi ने जिस विद्यालय में ग्रहण की शुरुआती शिक्षा, वह बना 'प्रेरणा' स्कूल, जानिए खास बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में वड़नगर के जिस प्राथमिक स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की थी, वो स्कूल अब हेरिजेट साइड बन गया है. इस स्कूल को अब प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा और यहां देशभर के बच्चें आकर एक सप्ताह तक रूक सकेंगे और जीवन मूल्य की शिक्षा ले सकेंगे.

The primary school where Prime Minister Modi did his early studies in Vadnagar, Gujarat, has now become heritage side. This school will now be known as Prerna School and children from all over the country will be able to come here and stay for a week and learn the values of life.