प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देशों की यात्रा पर हैं. सबसे पहले वे घाना पहुंचे, जहाँ उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. यह प्रधानमंत्री मोदी को मिला चौबीसवां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. घाना सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को 'ऑफिसर ऑफ दी ऑर्डर ऑफ दी स्टेट ऑफ घाना' के अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. सम्मान पाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, "मैं इस सम्मान को 140,00,00,000 भारतीयों की ओर से विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूँ यह सम्मान मैं हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को उनके उज्वल भविष्य को। हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परम्पराओं को और भारत गाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूँ।" इस यात्रा में भारत और घाना के बीच चार समझौते हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी साझा बयान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए घाना का आभार जताया. उन्होंने कहा कि घाना के राष्ट्र निर्माण में भारत केवल एक सहयोगी नहीं बल्कि एक सहयात्री है. घाना पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत हुआ, जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी भी शामिल थी. भारतीय समुदाय के लोगों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान एक बच्चे को गोद में उठाने का भावुक लम्हा भी आया. घाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे हैं. वहीं, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी विश्वसनीयता अब खत्म हो चुकी है और देश को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है.