scorecardresearch

Trinidad and Tobago में 'मिनी हिंदुस्तान' PM Modi का शानदार सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. पोर्ट ऑफ स्पेन में उनका भव्य स्वागत किया गया. त्रिनिदाद और टोबैगो को मिनी हिंदुस्तान के रूप में देखा जाता है, जहां के लोगों का भारत से भावनात्मक जुड़ाव है. प्रवासी भारतीय समुदाय ने तिरंगा लहराकर और भारत माता के जयकारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. स्थानीय कलाकारों ने भोजपुरी लोकगीत गाकर भारत के साथ अपने सांस्कृतिक जुड़ाव को दर्शाया. त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ एअरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी करने पहुंचीं. उन्होंने इस अवसर पर पारंपरिक भारतीय परिधान साड़ी पहनी थी. उनके साथ कई मंत्री और सांसद भी भारतीय परिधानों में दिखे. प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने भारत के साथ अपने देश के गहरे रिश्तों को याद किया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, आपकी उपस्थिति हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है, विशेषकर इंडो-ट्रिनिडाडियन समुदाय के लिए, जिनकी जड़ें उसी पवित्र भारतीय मिट्टी में हैं जहां से आप उभरे हैं. हम भारत के पोते-पोतियाँ हैं, जो महासागरों से अलग हुए हैं, लेकिन हमेशा स्थायी प्रेम और सम्मान से एकजुट रहते हैं" दक्षिण अमेरिकी देश की 35% से अधिक आबादी भारतीय मूल की है. प्रधानमंत्री कमला प्रसाद के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे और उन्हें बिहार की बेटी माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद को सरयू नदी और प्रयागराज के संगम का पवित्र जल भेंट किया. साथ ही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति भी उन्हें उपहार में दी. प्रधानमंत्री कमला प्रसाद ने कहा, "आपने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं. मैं भी यहाँ उसी भक्ति भाव से कुछ लाई हूं" त्रिनिदाद और टोबैगो की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'दी ऑर्डर ऑफ दी रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो' प्रदान करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए त्रिनिदाद और टोबैगो की जनता और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीय मूल के छठी पीढ़ी के लोगों को ओसीआई कार्ड का तोहफा देने का भी ऐलान किया है.