रूस और यूक्रेन जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं. पीएम मोदी कल बर्लिन पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. जर्मनी में पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि हमने यूक्रेन संकट के शुरुआत से ही तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कोई भी विजयी नहीं होगा, सभी को नुकसान होगा. देखें रूस-यूक्रेन युद्ध पर और क्या कुछ बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi who is on a three-day visit to three European nations reached Berlin yesterday. In Germany, PM Modi spoke on Ukraine conflict and said no country could emerge victorious in the war. See what else PM said about Russia-Ukraine war.