पहलगम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद 10 मई को हुए सीजफायर पर प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है," और तीनों सेनाओं को पाकिस्तान की ओर से किसी भी हरकत पर पूरी जवाबी कार्रवाई की छूट दी गयी है। विपक्ष पहलगम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है।