प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे. इस दो दिवसीय समिट में देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापार और निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने पर विचार होगा. स्टार्टअप और निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार तथा केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा अपनाई गई नई नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.