प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर ने अपने 38 मंत्रियों और चार सांसदों के साथ पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां पीएम ने भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया...और कहा कि यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं. बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है.