scorecardresearch

PM Modi पांच राज्यों का करेंगे दौरा, कुल 70,000 करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच राज्यों के दौरे पर रवाना होंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मिज़ोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार को विकास की सौगात देंगे. इस दौरे में 70,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल पहुँचेंगे. यहाँ से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इस पहल के साथ, मिज़ोरम पहली बार देश के रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा. यह मिज़ोरम के लिए एक बड़ी सौगात है. आज मणिपुर को भी विकास का तोहफा मिलेगा. यह दौरा इन पांचों राज्यों में विकास को गति देगा और विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा.