scorecardresearch

Red Fort से PM Modi की दोहरी खुशी! रोजगार योजना, GST कटौती का ऐलान

भारत आज उन्यासीवां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को आने वाली दिवाली पर दोहरी खुशी देने की घोषणा की. उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत 1,00,000 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है, जिससे करीब 3,50,00,000 युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से ₹15,000 मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरे देश के युवाओं के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये की योजना हम चालू कर रहे हैं लागू कर रहे हैं." उन्होंने जीएसटी दरों में भारी कटौती की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस दिवाली में आपकी डबल दीवाली का काम मैं करने वाला हूँ." केंद्र सरकार नया जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है, जिसके तहत मौजूदा जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी और टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने महत्वाकांक्षी सुदर्शन चक्र मिशन की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य अगले दशक में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है. उन्होंने 2047 के लिए विकसित, समृद्ध और खुशहाल भारत की तस्वीर खींची.