प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो पहुँच चुके हैं. रियो डी जेनेरियो के ग्वालियर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला द सिनवा के निमंत्रण पर ब्राज़ील की यात्रा पर हैं. वे यहाँ आयोजित होने जा रहे सत्रहवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राज़ील पहुँचने पर भारतीय समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ब्राज़ील की धरती पर भारतीय संस्कृति की झलक भी साफ तौर पर दिखाई दी.