प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई. इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बने. अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाकर ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद पूरी अयोध्या नगरी श्री राम के जयकारों से गूंज उठी. इस आयोजन के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत को सम्मान स्वरूप रामलला की प्रतिमा और उसी ध्वज का एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया. इस ध्वज की ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है, जिसे 42 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर स्थापित किया गया है. इस ध्वजारोहण के साथ ही राम मंदिर अपने पूर्ण स्वरूप में आ गया है, जिसकी घोषणा भी की गई.