प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में International Museum Expo 2023 का शुभारंभ कर रहे हैं. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष की थीम 'म्यूजियम, सस्टेनेबिलिटी एंड वेल बीइंग' रखी गई है. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के सांस्कृतिक केंद्रों और संग्रहालयों से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी हो रही है. Museum Expo को संग्रहालय प्रोफेशनलस के साथ संग्रहालयों पर एक समग्र बातचीत शुरू करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Prime Minister Narendra Modi is inaugurating the International Museum Expo 2023 at Pragati Maidan in New Delhi today. International Museum Expo is being organized under the Amrit Mahotsav of Independence. This year's theme is 'Museums, Sustainability and Well Being'.