रेलवे का कार्यक्रम पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दांडी कूच दिवस के मौके पर साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद प्रधानमंत्री हृदय कुंज पहुंचे और वहां महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मोदी ने विजिटर्स बुक में अपना संदेश भी लिखा. मोदी आश्रम भूमि वंदना कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने महात्मा गांधी साबरमती आश्रम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.
Prime Minister Narendra Modi reached Sabarmati Ashram today on the occasion of Dandi March Day. Here PM Modi launched the Mahatma Gandhi Sabarmati Ashram Reconstruction Project. A total of Rs 1200 crore will be spent on the reconstruction project of Mahatma Gandhi Sabarmati Ashram.