scorecardresearch

Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, समारोह से पहले इसे बनाने वाले मजदूरों से मिले

प्रधानमंत्री मोदी अब से थोड़ी देर बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन किया. द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचने में महज 20 मिनट लगेंगे. अभी तक मानेसर से दिल्ली पहुंचने में करीब 1 घंटा लगता है. लेकिन अब दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा और रोहिणी इलाके में भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेगा. समय की बचत तो होगी ही साथ ही ये देश का सबसे अनूठा एक्सप्रेस-वे भी है. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि अभी देश में कहीं भी सिंगल पिलर पर आठ लेन का एक्सप्रेस-वे नहीं है.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Dwarka Expressway today. Before the inauguration of the expressway, PM Modi met the workers building it. Let us tell you that the level of pollution is also expected to reduce significantly through this expressway.