scorecardresearch

PM Modi in Telangana: तेलंगाना के भद्रकाली मंदिर में हुआ पीएम का भव्य स्वागत, पूजा-अर्चना करने के साथ गायों को खिलाया चारा

देखिए पीएम नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे की खास तस्वीरें. तेलंगाना दौरे पर आज वारंगल पहुंचे पीएम मोदी ने यहां भद्रकाली मंदिर में माता के दर्शन किये और भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर की गौशाला में अपने हाथों से गायों को चारा भी खिलाया.

PM Modi, who reached Warangal today on his Telangana tour, visited the Bhadrakali temple here and offered prayers with devotion. After this, he also fed fodder to the cows with his own hands in the cowshed of the temple.