प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वे भोपाल में देवी अहिल्याबाई होलकर की तीन सौंवी जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे; इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान है. इस दौरे में प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के लिए कई विकास योजनाओं का तोहफा देंगे और हवाई अड्डे व मेट्रो कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे.