scorecardresearch

चुनाव में बढ़ी गानों की डिमांड... देखें शुद्ध देसी संगीत की छौंक

कोरोना महामारी के बीच होने जा रहे चुनाव में बहुत कुछ बदला है. चुनाव आयोग ने रैली, रोडशो और जनसभा के जरिए प्रचार पर पाबंदी लगाई तो अब सियासी दल गीत-संगीत का सहारा ले रहे हैं. यूपी चुनाव में हर सियासी दल लोककलाकारों से अपने लिए गाने बनवा रहा है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कराया जा रहा है. पश्चिमी यूपी में पहले चरण में चुनाव है लिहाजा इस हिस्से में चुनावी माहौल में सुरों का तड़का खूब लग रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

A lot has changed in the election going to be held in the midst of the Corona epidemic. If the Election Commission banned campaigning through rallies, roadshows and public meetings, now political parties are resorting to songs and music. In UP elections, every political party is getting folk artists to make songs for themselves.