तस्वीरें राजस्थान के भीलवाड़ा की है जहां के एक सरकारी स्कूल में पूजा-पाठ कराया जा रहा है. क्योंकि गांव वालों का मानना है कि इस स्कूल पर भूत-प्रत का साया मंडरा रहा है. मामला यहां के बिशनिया गांव के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय का है जहां पिछले साल से ही 11 वीं की कुछ छात्र छात्राएं लगातार बीमार हो रही थीं. ऐसे में गांव वालों का मानना था कि यहां किसी प्रेत का साया है.
The pictures are from Bhilwara, Rajasthan, where worship is being conducted in a government school. Because the villagers believe that this school is haunted by ghosts. The matter pertains to the Government Senior Higher Secondary School of Bishnia village here