scorecardresearch

Panipat: रंग लाया पीपी कपूर का प्रयास, बाईपास की भेंट चढ़ने से बचे 2 हजार पेड़

पर्यावरण की हिफाजत के लिए पानीपत के एक शख्स ने हरियाणा सरकार को बैकफुट पर धकेल दिया और 2 हजार पेड़ों को कटने से बचा लिया. हरियाणा के पानीपत में सीएम अनाउंसमेंट के तहत 32.7 करोड़ की लागत से बनने जा रहे बाईपास के लिए दो हजार से ज्यादा हरे भरे पेड़ों की बलि दी जा रही थी. पेड़ों को बचाने के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर हरियाणा सरकार से लेकर सिस्टम से भीड़ गए. जिसके चलते हरियाणा सरकार को सीएम अनाउंसमेंट को भी रद्द करना पड़ गया.

To protect the environment, a person from Panipat pushed the Haryana government on the backfoot and saved 2,000 trees from being cut.