scorecardresearch

Prakhar Singhvi ने USA में लहराया तिरंगा, गणित में जीता गोल्ड! देखिए

प्रखर सिंघवी, राजस्थान के उदयपुर के 16 वर्षीय छात्र, ने अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में आयोजित कोपर्निकस ओलंपियाड में गणित श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का मान बढ़ाया है. यह प्रतियोगिता दुनिया की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है, जिसमें गणित, विज्ञान, तार्किक क्षमता और नवाचार जैसे विषयों में 54 देशों के 25,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रखर ने इस वैश्विक मंच पर भारतीय प्रतिभा की चमक बिखेर दी. इस उपलब्धि पर प्रखर ने कहा, "जब स्टेज में मेरा नाम है विथ इंडियास फ्लैग वो बहुत अच्छा मोमेंट था बिकॉज. लाइक मैं अपना फ्लैग लेकर स्टेज पे गया था एंड किसी दूसरी कंट्री में अपने फ्लैग को होस्ट करना. सबके सामने वो बहुत अच्छा मोमेंट था" परिवार और शिक्षकों को प्रखर की इस सफलता पर गर्व है. प्रखर अब अमेरिका में उच्च शिक्षा और गणित में शोध करने की इच्छा रखते हैं. उनकी यह उपलब्धि वर्षों की मेहनत, समर्पण और गणित के प्रति गहरी रुचि का परिणाम है.