scorecardresearch

Pran Pratishtha से पहले देशभर में निकली श्री रामचरण पादुका यात्रा, श्रीलंका से लेकर छत्तीसगढ़ से सामने आई तस्वीरें

राम भक्त श्रीलंका की अशोक वाटिका से श्री राम की चरण पादुका के साथ शोभा यात्रा निकाल रहे हैं. सतयुग में जिस तरह श्रीराम की चरण पादुका सिर पर रखकर भरत अयोध्या लौटे थे. उसी तरह राम भक्त भी अभी अपने प्रभु की पादुका सिर पर रखकर श्रीलंका से अयोध्या पहुंच रहे हैं. इधर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में राम चरण पादुका निकाली जा रही है.

Ram devotees are taking out a procession from Ashok Vatika in Sri Lanka with Charan Paduka of Shri Ram. In the Satyayuga, just as Bharat returned to Ayodhya with Shri Ram's feet on his head. Similarly, Ram devotees are also reaching Ayodhya from Sri Lanka with their Lord's paduka on their heads. Here, Ram Charan Paduka is being taken out in Ambikapur, Chhattisgarh.