scorecardresearch

Ujjain के Mahakal Mandir में नाग पंचमी पर बिका 52 लाख रुपए का प्रसाद, न्यूज एक्सप्रेसवे में देखिए खबरें और भी

मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में नाग पंचमी के मौक़े पर रिकॉर्ड तोड़ लड्डू प्रसाद की बिक्री हुई. मंदिर में 24 घंटे के दौरान प्रसाद काउंटर से लगभग 52 लाख रु. का प्रसाद बेचा गया. यानी क़रीब 128 क्विंटल से ज़्यादा का लड्डू का प्रसाद श्रद्धालुओं ने ख़रीदा. हालांकि इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने पहले से ही तैयारी कर ली थी क्योंकि सोमवार को नाग पंचमी पर और महाकालेश्वर महाराज की सातवीं सवारी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन लाभ करने के लिए उज्जैन पहुंचे थे.

In Madhya Pradesh, on the occasion of Nag Panchami, record breaking laddu prasad was sold in Ujjain's Mahakal temple. About 52 lakh rupees from the Prasad counter during 24 hours in the temple. Prasad of was sold.