प्रवासी भारतीय सम्मान 2023 की घोषणा कर दी गई है. इस बार 27 लोगों को यह सम्मान दिया जाएगा. जिन प्रवासी भारतीयों को यह सम्मान दिया जाएगा. उनमें ऑस्ट्रेलिया का प्रोफेसर जगदीश चेन्नुपति, भूटान के प्रोफेसर संजीव मेहता, ब्राजील के प्रोफेसर दिलीप लोउन्डो, ब्रुनेई के डॉक्चर अलेग्जेंडर मालिकेल जॉन, कनाडा के डॉक्टर वैकुण्ठम अय्यर लक्ष्मणन, क्रोएशिया के जोगिंदर सिंह निज्जर शामिल हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.
Pravasi Bharatiya Samman 2023 has been announced. This time 27 people will be given this honor. The overseas Indians who will be given this honor. Watch this special report.