scorecardresearch

Floods Updates: प्रयागराज में 12 साल बाद बाढ़ का कहर, लेटे हनुमान मंदिर डूबा!

प्रयागराज में कुदरत की चुनौतियों के बीच 'मिशन जिंदगी' जारी है. बेतहाशा बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और उनका पानी रिहाइशी इलाकों में पहुंच गया है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटा है. सूबे के मंत्री खुद राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर भी बनाए गए हैं. प्रयागराज के लोग करीब 12 साल बाद बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. घरों के ग्राउंड फ्लोर तक पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों ने ऊपर की मंजिल पर पनाह ली है. एक व्यक्ति ने बताया, "यहां पे लोगों के लिए तो बड़ी समस्या हम लोग छतों पे देख रहे हैं की लोग छतों पर हैं, छतों पर शिफ्ट होगा, परिवार ले करके वहीं पे खाना. पूरी है. उनकी शिफ्ट होना ही पड़ेगा, क्योंकि नीचे पूरा पानी आ जाता है तो ऊपर। रहते हैं, मजबूर होते हैं.