प्रयागराज अब स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक मिसाल बनने जा रहा है. प्रयागराज में राज्य के पहले बायो-सीएनजी प्लांट की शुरुआत हुई है. इस अत्याधुनिक प्लांट की कुल दैनिक क्षमता 343 टन है. यह प्लांट रोजाना लगभग 21.5 टन गैस, 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद का उत्पादन करेगा. इस प्लांट के निर्माण में 153 करोड़ रुपये की लागत आई है. इससे सालाना 53 करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है. इस प्लांट से लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. प्लांट के आसपास 2100 पौधे भी लगाए जा रहे हैं, जिससे वातावरण शुद्ध रहेगा. यह प्लांट पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.