scorecardresearch

Prayagraj: Corona के बीच 14 जनवरी से शुरू हो रहा माघ मेला, जानें कब-कब हैं प्रमुख स्‍नान

संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले सालाना धार्मिक माघ मेले की तैयारिया तेज हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 14 जनवरी से लगने वाला मेला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. दो महीने तक लगने वाला माघ मेला इस बार कोरोना के साये में लगेगा. मेला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसके मुताबिक मेले में मास्क पहनना जरूरी है. श्रद्धालुओं को उनकी RT-PCR की रिपोर्ट देखकर ही कल्पवास करने की अनुमति दी जाएगी. माघ मेले में स्नान की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं. देखें पूरी खबर.

Amid rising COVID cases, the Magh Mela is all set to begin from January 14 in Uttar Pradesh's Prayagraj. As per COVID guidelines released by the district administration, wearing masks is necessary for all devotees. Watch this video to know more.