scorecardresearch

Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा उफान पर, लेटे हनुमान मंदिर में घुसा जल...साधु-संतों और पुजारियों ने की पूजा

सावन के महीने में शिव भक्त महादेव की भक्ति में लीन हैं. विभिन्न शहरों से शिव भक्त गंगाजल लेने पहुँच रहे हैं. प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियाँ उफान पर हैं. गंगा की लहरों ने संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी का अभिषेक किया. इसे एक शुभ संकेत माना जा रहा है. सावन के महीने में संगम नगरी प्रयागराज में गंगा की धारा रुद्र अवतार वीर बजरंगी का अभिषेक करने पहुँची. जैसे ही गंगाजल का प्रवेश मंदिर में हुआ, जय श्री राम और बजरंगबली के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूँज उठा. मंदिर के साधु-संतों और पुजारियों ने माँ गंगा की स्तुति की और दूध, फूल तथा पंचामृत से पूजन किया. इस दौरान शिव का डमरू बजता रहा और भक्तों ने मंगल गीत गाए.