scorecardresearch

UP News: प्रयागराज में थानेदार की अनोखी विदाई, माफियाओं पर कसा शिकंजा

प्रयागराज में एक थानेदार के स्थानांतरण पर उन्हें एक ऐसी विदाई दी गई जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी. प्रयागराज के झूंसी थाने के उपेंद्र सिंह का जब स्थानांतरण हुआ, तो उन्हें एक विदाई मिली. उपेंद्र सिंह को फूलों से सजाए गए पंखे में बिठाकर उनकी विदाई यात्रा निकाली गई. उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया और उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए. उपेंद्र सिंह की गिनती उन पुलिस अधिकारियों में होती है जिन्होंने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के बाद, उपेंद्र सिंह ने पूरा मुफ़्ती थाना अध्यक्ष रहते हुए अतीक अहमद गैंग के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया था. उन्होंने योगी सरकार के ऑपरेशन माफिया में भी भूमिका निभाई थी. उनके स्थानांतरण पर लोगों ने आँखों में नमी के साथ उपेंद्र सिंह को विदाई दी.