scorecardresearch

Madhumita Shukla murder case: उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी की समय से पहले रिहाई, शुरू हुआ सियासी घमासान

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी की समय से पहले रिहाई पर सियासी पारा हाई हो गया. पूर्वांचल के इस बाहुबली नेता को, जेल में उसके अच्छे चाल चलन के आधार पर रिहाई मिली है. लेकिन विरोधियों ने बीजेपी पर ठीक उसी तरह हमला किया, जैसे बीजेपी ने बिहार में आनंद मोहन की रिहाई पर किया था.

The political mercury rose high on the premature release of Amarmani Tripathi and his wife, who were serving life imprisonment in the Madhumita Shukla murder case. This strongman leader of Purvanchal has been released on the basis of his good behavior in jail. But the opponents attacked BJP in the same way as BJP did on the release of Anand Mohan in Bihar.