मौसम महोत्सवों का आ चुका है.राजस्थान से यूपी तक तो बिहार से एमपी तक महोत्सवों की धूम है. राजस्थान के जैसलमेर में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन होगा. इस महोत्सव की यहां तैयारियां तेज़ हैं. मरू महोत्सव में लोगों को न केवल यहां के लोक कलाकारों से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा. बल्कि देश के कई मशहूर आर्टिस्ट भी यहां अपनी कला की झलक दिखाएंगे.
Maru Mahotsav will be organized in Jaisalmer, Rajasthan from February 3 to February 5. The preparations for this festival have intensified here. Watch this video To know more.