scorecardresearch

क्रिसमस के जश्न की तैयारी तेज, सजने लगे दिल्ली के चौक-चौबारे

क्रिसमस के जश्न की तैयारी तेज हो चुकी है, जिसकी दस्तक से पहले मॉल या फिर होटलों में रौनक बढ़ी है. लोगों में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है, जहां इस बार सजावट के साथ पर्यावरण को भी बचाने की पहल शुरु हुई है. क्रिसमस की थीम पर दिल्ली में स्थित ओबेरॉय होटल को सजाया गया है, होटल का गलियारा क्रिसमस ट्री की चमक से गुलजार है. होटल में आने वाले मेहमानों के लिए क्रिसमस की ये सजावट आकर्षण का केंद्र है, जिसे इको फ्रेंडली बनाया गया है.

The preparations for the celebration of Christmas have intensified, before the knock of which there has been an increase in malls or hotels. There is a lot of enthusiasm among people about Christmas, where this time along with decorations, the initiative to save the environment has started. The Oberoi Hotel, located in Delhi, has been decorated on the theme of Christmas, the corridor of the hotel is buzzing with the glow of the Christmas tree. This Christmas decoration is the center of attraction for the guests coming to the hotel, which has been made eco-friendly.