scorecardresearch

G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां चाकचौबंद, ITBP ट्रेनिंग सेंटर में दिल्ली पुलिस की सुपर डॉग्स की टीम तैयार

जी-20 सम्मेलन के लिए सुरक्षा तैयारियों की. विदेशी मेहमानों के स्वागत से लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर प्लान बनाया जा रहा है, जिससे G20 सम्मेलन को सफल बनाया जा सके. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ITBP ट्रेनिंग सेंटर में दिल्ली पुलिस की सुपर डॉग्स की टीम तैयार हो रही हैं, जो आने वाले समय में हर खतरे को टालने में माहिर होगी.

Security preparations for the G-20 summit. From the reception of foreign guests to their security, plans are being made so that the G20 conference can be made a success. Keeping the security in mind, a team of Super Dogs of Delhi Police is being prepared at the ITBP Training Center, which will be expert in averting every danger in the times to come.